रेगिस्तान में बैठे हिना खान ने गाया 48 साल पुराना ये गाना, फैंस हुए इमोशनल, बोले- दिख रहा है कि आप...

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अपना सिंगिंग वीडियो इंस्टाग्राम फैंस के साथ शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hina Khan Singing Video: हिना खान का गाना गाते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए भी फैंस को अपना अपडेट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस के लिए प्रेरणा साबित होती दिख रही है. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के लिए एक पुराना प्यारा गाने गाते हुए नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि वह क्लिप में रेगिस्तान में बैठे दिख रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस इमोशनल हो गए हैं और उनका कहना है कि देखकर लग रहा है कि वह ठीक हो रही हैं.  

हिना खान का लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो देखकर लग रहा है कि यह उनके आबु धाबी के वेके्शन का है. क्लिप में काली वुलेन कैप और खूबसूरत शॉल में रेगिस्तान में बैठी नजर आ रही हैं. वहीं उनके चेहरे पर खिली हुई धूप देखने को मिल रही है. आगे वह 1976 में आई फिल्म बालिका वधू के गाने बड़े अच्छे लगते हैं को गाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "और तुम. जादुई रोशनी में कुछ जादू. बस... पी.एस.- कृपया मेरे लिरिक्स के लिए माफी."

Advertisement

वीडियो शेयर करते ही फैंस ने खूब सारा प्यार इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा, "आपके चेहरे पर दिख रहा है कि आप ठीक हो रही हैं, अल्हम्दुलिल्लाह." अन्य ने लिखा, "प्यारा गाना और प्यारी आप" इसके अलावा, एक कमेंट में लिखा गया,"मधुर आवाज... आप वास्तव में एक प्रेरणा हैं, मैडम... भगवान आपको सभी खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें."

Advertisement

गौरतलब है कि हिना खान जुलाई 2024 से स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं उनका इलाज भी चल रहा है, जिस दौरान एक्ट्रेस को कुछ साइड इवेक्ट का भी सामना करना पड़ा. इसका जानकारी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान को आखिरी बार फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में देखा गया था. जबकि उससे पहले वह खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'BMW नहीं मेरी गड्डी तो Maruti 800 है...' Asim Arun ने X पर क्या कहा