हिना खान ने दिखाई वेलेंटाइन डे की झलक, फोटो शेयर कर लिखा- इस तरह से मेरा दिन... 

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपने वेलेंटाइन डे की शुरूआत की झलक फैंस को दिखाई, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को शुक्रिया कहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रॉकी जायसवाल ने गुलदस्ता देकर हिना खान के साथ मनाया वैलेंटाइन डे 
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर कीं. फोटो के माध्यम से उन्होंने बताया कि उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ वैलेंटाइन डे कैसे सेलिब्रेट किया. हिना खान ने बिस्तर पर लेटी हुई अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में एक बड़ा सा गुलदस्ता है. अभिनेत्री ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, "इस तरह से मेरा दिन शुरू हुआ, वैलेंटाइन डे उनका जन्मदिन भी है, लेकिन वह मुझे सरप्राइज देने में कभी नहीं चूकते. प्यार के लिए इस खास दिन पर हमेशा मुझे खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं. वह अक्सर कहते हैं, 'तुम्हारे साथ हर दिन वैलेंटाइन डे होता है', यह जीवन के लिए एक अलग एहसास है. मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद."

रॉकी जायसवाल शुक्रवार को 38 वर्ष के हो गए. इससे पहले हिना खान ने रॉकी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उनकी जिंदगी में 'अद्भुत व्यक्ति' हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, "एक अद्भुत व्यक्ति का नाम बताएं जिसे आप जानते हैं जो फरवरी महीने में पैदा हुआ था."

Advertisement

जवाब में हिना खान ने लिखा, "सबसे अच्छे इंसान रॉकी जायसवाल, आपके जन्मदिन का महीना आधिकारिक तौर पर सेंट वैलेंटाइन से शुरू हो गया है." इसके अलावा, रॉकी जायसवाल को 'अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा इंसान' कहते हुए हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने भी अपना सिर मुंडवा लिया और उसने तभी बाल बढ़ने दिए जब मेरे बाल फिर से उगने लगे। वह आदमी मेरी देखभाल करता है." 

Advertisement

हिना खान स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और रॉकी जायसवाल इस कठिन समय में उनका लगातार साथ देते रहे हैं. बता दें कि दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हिना खान टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Campaign: बाल विवाह मुक्त विश्व का निर्माण | NDTV India