हिना खान ने फैंस के साथ शेयर किया विंटर ट्रैवल हैक, होटल में कपड़े सुखाने का बताया यह नायाब तरीका

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सर्दियो में किस तरह से कपड़े सुखाने की समस्या को हल किया जा सकता है, इसका एक नायाब तरीका पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिना खान ने होटल के कमरे से शेयर किया ट्रैवल हैक
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान बीते दिनों अपने ब्रेकअप के चलते चर्चा में थीं. हालांकि यह केवल अफवाह थी. इसके बाद वह अपने वेकेशन और मस्ती की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करने में लगी हुई हैं. इसी बीच हिना ने सर्दी में अपने वेकेशन से जुड़ा ट्रैवल हैक फैंस के साथ शेयर किया है, जिस पर लोग अपना अपना किस्सा शेयर करते हुए रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. हिना खान ने इस वीडियो में सर्दियों में होटल में कपड़े सुखाने का नायाब तरीका बताया है.

विंटर होटल हैक किया शेयर

हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह होटल के कमरे में नजर आ रही हैं. वीडियो में हिना ने अपने मोजों को उनके कमरे में एयर वेंट के नीचे हैंगर पर धोकर सुखाया हुआ है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी इस विंटर हैक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट पर लिखा, 'यह भी मैं करती हूं. सर्दियों में अपने कपड़े मैं भी ऐसे ही सुखाती हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा 'और मुझे लगा कि मैं ही अकेला हूं, जो ऐसा करता है.' इतना ही नहीं मस्ती करते हुए एक फैन ने लिखा कि होटल में भी कपड़े धोने और सुखाने के ऑप्शन मौजूद होते हैं. दूसरे ने लिखा कि नई जुराब खरीद लें.

बता दें, हाल ही में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ लंदन, यूनाइटेड किंगडम घूमते हुए नजर आई थीं. दरअसल, एक्ट्रेस ने इन जगहों पर क्रिसमस और न्यू ईयर फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया था. इतना ही नहीं हिना खान ने अपने इन खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया था.

Featured Video Of The Day
क्या है Simmer Dating? जानें कैसे यह बदल रहा है डेटिंग का तरीका! | NDTV India