हिना खान ने शेयर की नई फोटो, शॉर्ट हेयर में बंद खिड़की से खुला आसमान देखती नजर आईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- उम्मीद मत हारना

Hina Khan Latest Photo: स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक नया इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शॉर्ट हेयर की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है
नई दिल्ली:

Hina Khan Latest Photo: स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए अपना अपडेट शेयर कर रही हैं. इसमें वह अपना दर्द और वह कैसे समय बिता रही हैं. इसका जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 1983 में आई श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म सदमा के गाने ऐ जिंदगी गले लगा ले गाने के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिस पर सेलेब्स और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर करते दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नए पोस्ट में हिना खान ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने कैमरे की ओर पीठ करके खड़ी हैं और खुले आसमान को खिड़की से देखती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ हिना खान ने हार्ट और बैंडेड की इमोजी के साथ लिखा है ना. इस फोटो के बैकग्राउंड में इलयराजा और सुरेश वाडकर द्वारा गाया गया गाना ऐ जिंदगी गले लगा ले बजता हुआ सुनाई दे रहा है. 

इस पोस्ट को शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. मोहित कठुरिया ने लिखा, हर रात के बाद नई सुबह आता है. आप स्ट्रॉन्ग लेडी हैं. सुनीता राजवर ने लिखा, हां, हर काले बादल में एक उम्मीद की किरण होती है. अर्जुन बिजलानी, दीपिका सिंह, मालिनी कपूर और शुभांगी अत्रे ने हार्ट इमोजी शेयर किया है. अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, उम्मीद मत हारना बस लड़ते रहो और दुआ करते रहो. वहीं पाकिस्तानी फैंस ने भी एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing Case BREAKING NEWS: UP ATS के Encounter में घायल हुए दोनों आरोपी अरेस्ट