हिना खान के शरीर पर दिखने लगे निशान, लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैन्स बोले - गेट वेल सून क्वीन

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैन्स के साथ अपने मन की बात की और कहा कि इस मुश्किल वक्त में उनके लिए दुआ करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान ने शेयर की अपनी तस्वीरें
Social Media
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उन्होंने कहा कि मेरे शरीर पर आए निशानों को मैं स्वीकार करती हूं क्योंकि यह पहला साइन है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ रही हूं. हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की. सेल्फी में वह मुस्कुरा रही हैं और विक्ट्री साइन के साथ पोज दे रही हैं. फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "इस फोटो में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद? ये निशान मेरे हैं, मैं इन्हें प्यार से गले लगाती हूं क्योंकि ये उस प्रोग्रेस का पहला साइन है जिसकी मैं हकदार हूं."

एक्ट्रेस ने कहा कि इलाज चल रहा है. मेरी आंखों में जो चमक है वह बता रही है कि मैं कितनी मजबूत हूं और मेरी आत्मा कैसी है. मैं सुरंग के अंत में जो लाइट है उसे देख सकती हूं. मैं अपनी हीलिंग को मैनिफेस्ट करती हूं. मैं आप लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि आप भी हील करें. मैं पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी हूं." हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है.

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. अब उनकी कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं. हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे. आप परेशान ना हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी. वह मां से ना रोने की रिक्वेस्ट करती हैं. उन्होंने कहा था, "सभी खूबसूरत लोगों के लिए खासकर वो महिलाएं जो मेरे साथ इस बीमारी से लड़ लड़ रही हैं. मुझे पता है कि यह मुश्किल है. मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल एक ताज की तरह हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते. लेकिन सोचिए अगर आपकी लड़ाई इतनी मुश्किल है कि आपको अपने बाल खोने पड़ें, अपना ताज खोना पड़ें? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे और मैंने जीतना चुना है."

उन्होंने आगे कहा था कि मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर एक चांस देने का फैसला किया है. मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही काटने के बारे में सोचा. मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती. मैं इस फेज के लिए अपने बालों का एक विग बनाऊंगी और उसे यूज करुंगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Congress CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी