कीमोथैरेपी के बीच रैम्प पर उतरीं हिना खान, रेड ब्राइडल लुक में दिखीं एक्ट्रेस, फैन्स बोले - असली शेर खान

ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-3 का ट्रीटमेंट ले रहीं हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो दुल्हन के लुक में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान दुल्हन के लुक में रैम्प पर...
नई दिल्ली:

Hina Khan ramp walk in red bridal look: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से अपनी जंग के बारे में जानकारी देने के बाद से एक सच्ची प्रेरणा बनकर उभरी हैं. फिलहाल ब्रेंस्ट कैंसर स्टेज 3 के ट्रीटमेंट से गुजर रहीं एक्ट्रेस ने इस चैलेंज के बीच भी खुद को काम से कभी दूर नहीं किया और इलाज के बीच भी अपनी वर्क कमिटमेंट पूरी करने के लिए अहमदाबाद पहुंचीं. हाल ही में हिना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दुल्हन के लुक में रैंप पर बिल्कुल कॉन्फिडेंटली चलती नजर आ रही हैं. Reddit पर शेयर की गई क्लिप में हिना की चमकदार स्माइल और ग्रेस को कैद किया गया है जिसने फैन्स ने बहुत पसंद किया.

एक यूजर ने उनकी स्ट्रेंथ पर कमेंट किया, बिग बॉस के दौरान उनकी फ्लेक्सिबिलिटी को याद करते हुए जहां उन्हें उनके साहस के लिए "शेर खान" टाइटल दिया गया था. एक ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें "बहुत इंस्पायरिंग" बताया. अपने इलाज के दौरान हिना एकता कपूर की गणेश पूजा में दिखाई दीं जिसमें कई हस्तियां शामिल हुईं. फैन्स उन्हें इस तरह देखकर खुश थे लेकिन सभी ने उन्हें फिलहाल अपने इलाज और आराम पर ध्यान देने की सलाह दी.

Advertisement

हिना ने भी शेयर किया वीडियो, पापा को किया याद

हिना खान ने भी अपनी रैम्प वॉक का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. हिना ने अपनी पोस्ट के साथ पापा की एक बात बताई. हिना ने लिखा, पापा हमेशा कहते थे डैडीज स्ट्रॉन्ग गर्ल, कभी क्राय बेबी मत बनो. ऐसी जो हर बात पर रोती रहे. कभी अपनी परेशानियों की शिकायत मत करो. अपनी जिंदगी का कंट्रोल अपने हाथ में लो. हिम्मत के साथ डटे रहो और मुसीबत का सामना करो. इसलिए मैंने भी रिजल्ट के बारे में सोचना बंद कर दिया है. मैं अब सिर्फ उस चीज पर ध्यान दे रही हूं जो मेरे कंट्रोल में है. बाकी सब कुछ मैंने अल्लाह पर छोड़ दिया है. ये सब मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन मैं अपने आप को बस यही कहती रही कि आगे बढ़ती रहो हिना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Northeast Development: 'Northeast का विकास PM Modi का टॉप एजेंडा...'