स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह किया. इसकी झलक उन्होंने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिखाई, जिसमें उनके उमराह की ढेर सारी तस्वीरें शामिल हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, अल्हम्दुलिल्लाह. उमराह 2025. मुझे इनवाइट करने के लिए धन्यवाद अल्लाह.. अभिभूत और स्पीचलेस. अल्लाह मुझे पूरा शिफा दे आमीन. इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ ही घंटों में साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस रोमांचक खबर की घोषणा की थी. उन्होंने मक्का में अपना एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "दिल में आरजू जगी, अल्लाह ने क़ुबूल फरमाई अल्हम्दुलिल्लाह..#रमज़ानउमराह2025." उन्होंने पोस्ट पर "6:03 एएम" टाइम-स्टैम्प लगाया.
हिना ने पवित्र शहर से एक और क्लिप पोस्ट की और लिखा, "आज सुबह मताफ में तहज्जुद और फर्ज..अल्हम्दुलिल्लाह.", साथ ही "5:13 am" टाइम स्टैम्प लगाया. उन्होंने यह भी शेयर किया कि उमराह जाना आखिरी समय में लिया गया फैसला था.
गौरतलब है कि हाल ही में हिना खान ने अपने नाखूनों पर पेंट ना लगाने का कारण बताया, जिनका रंग कीमोथेरेपी के कारण उनके नाखूनों का रंग उड़ गया है. हिना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ठीक है, आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं..मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा..मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रार्थना कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों. नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफ़ेक्ट में से एक है. मेरे नाखून भंगुर, सूखे और कभी-कभी नाखून के तल से ऊपर उठ जाते हैं. लेकिन लेकिन लेकिन. आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है...यह सब अस्थायी है..और याद रखें कि हम ठीक हो रहे हैं...अल्हम्दुलिल्लाह."