हिना खान ने गाना गाकर यूं दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, फैन्स ने कहा- अब तक का बेस्ट ट्रिब्यूट...Video

Hina Khan ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वे एक के बाद एक लता मंगेशकर के पॉपुलर गाने गाते हुए नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हिना खान ने दिया लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट
नई दिल्ली:

हिना खान का नाम टीवी की उन चंद अभिनेत्रियों में आता है, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं और जिनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. लता मंगेशकर के निधन पर बॉलीवुड सेलेब उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में Hina Khan ने भी वेटरन सिंगर को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है, जिसे कि लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वे हिना के इस ट्रिब्यूट को अब तक का बेस्ट ट्रिब्यूट बता रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने लता मंगेशकर के कुछ पॉपुलर गाने को अपनी आवाज में गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे. 

Hina Khan ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वे एक के बाद एक लता मंगेशकर के पॉपुलर गाने गाते हुए नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, "जब मैं छोटी थी तब मेरे पिता ने मुझे लता जी के गाने सुनाए. वह उनके फैन थे और हमेशा के लिए मुझे भी उनका फैन बना दिया. आप लोगों की तरह 'लग जा गले' मेरा फॉरएवर फेवरेट सॉन्ग है. मैं जानती हूं उन्हें (पिता) महसूस होता कि ये उनका पर्सनल लॉस है. बिलकुल मेरी तरह और यकीनन सभी लोग ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे. देश के लिए लता जी की जादुई आवाज को भूलना नामुमकिन है. भारत की स्वर कोकिला को ट्रिब्यूट देने का एक नादान पर सच्चा प्रयास किया है".

Advertisement

हिना खान आगे लिखती हैं, "गाने के मामले में मैं उनकी परछाई के करीब भी नहीं आ सकती लेकिन मेरा दिल नहीं जानता और मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाई". हिना खान के इस पोस्ट को कुछ ही देर में लाखों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपकी आवाज भी बहुत खूबसूरत है". इस तरह से लोग हिना के पोस्ट और उनके द्वारा लता जी को दी गई इस श्रद्धांजलि पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट