गूगल की टॉप 10 सर्च लिस्ट 2024 में आईं हिना खान, लेकिन बताया नहीं है इस पर कोई गर्व...

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह गूगल की टॉप 10 सर्च 2024 की लिस्ट के बारे में अपनी राय देती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान का गूगल की टॉप 10 सर्च लिस्ट 2024 में आया नाम
नई दिल्ली:

हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. लेकिन हर कोई जानता है कि उनका साल 2024 कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ क्योंकि वह स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इसी बीच हाल ही में वह गूगल की टॉप 10 सर्च की लिस्ट 2024 में शामिल हुई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस बात पर कोई गर्व नहीं है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि इससे उन्हें गर्व या खुशी नहीं मिली है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हिना खान ने दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया. इसमें लिखा, "मैंने देखा कि बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर कहानियां लिख रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही इस पर गर्व करने लायक कुछ है."

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके निदान या हेल्थ से जुड़ी कठिनाइयों के कारण Google पर नहीं खोजा जाना चाहिए. मैंने हमेशा कठिन समय में मेरी जर्नी के लिए लोगों के वास्तविक सम्मान और सम्मान की सराहना की है. मैं चाहूंगी कि मेरे काम या उपलब्धियों के लिए मुझे गूगल पर खोजा जाए, जाना जाए या स्वीकार किया जाए. ठीक वैसे ही जैसे मैं पहले थी और उसके दौरान मिला था." बता दें कि हिना खान के अलावा दुनियाभर में 2024 में ट्रेंडिग सर्च में पवन कल्याण और निमरत कौर का भी नाम शामिल है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हिना खान जून 2024 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वह कीमोथैरेपी के साइडइफैक्ट म्यूकोसिटिस से भी जूझ रही हैं. हालांकि इसन सबके बावजूद वह कई इवेंट्स और पार्टी का हिस्सा बनती हुईं नजर आती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case Update: 7 वीडियो में उलझ रही Murder Mystery? | Shubhankar Mishra