नो मेकअप लुक में भी हिना खान ने बिखेरा अपनी अदाओं का जादू, Photos में देखें एक्ट्रेस का अंदाज

हिना खान का सोशल मीडिया अकाउंट उनके स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज से भरा रहता है. हिना ने हाल ही में अपनी कुछ ताजा फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे बड़ी ग्लैमरस दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान ने शेयर कीं तस्वीरें
नई दिल्ली:

टीवी स्टार हिन खान स्टाइल और फैशन के मामले में सिल्वर स्क्रीन की हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं. उनके फैन्स तो हिना की हर अदा पर फिदा रहते हैं. ट्रेडिशनल ड्रेसेस हों या फिर कोई हॉट वेस्टर्न आउटफिट हिना हर अवतार में लाजवाब हैं. हिना खान का इंस्टा अकाउंट उनके स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज से भरा रहता है. हिना ने हाल ही में अपनी कुछ ताजा फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे बड़ी ग्लैमरस दिख रही हैं.

नो मेकअप लुक में भी दिखीं ग्लैमरस
हिना ने हाल में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वे बेहद ग्लैमरस दिख रहीं हैं. इन तस्वीरों की सबसे खास बात ये है कि इसमें हिना नो मेक अप लुक में हैं लेकिन बावजूद इसके हिना हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं. हिना, पिंक कलर की क्रॉप टॉप और इसकी मैचिंग प्लाजो पहने हिना बेहतरीन पोज दे रही हैं. विदाउट मेकअप होने के बावजूद हिना की ये तस्वीरें उनके फैन्स को खूब भा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'सो हॉट टू हैंडल'. वहीं फैन उन्हें टीवी पर फिर से देखने के लिए बेकरार हैं, एक फैन ने लिखा, आप कब एक्टिंग करना शुरू करेंगी. हिना की इन तस्वीरों पर मज चार घंटों में करीब तीन लाख लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

बेहद पॉपुलर हैं हिना

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना खान अब अपने करियर में बहुत ही आगे बढ़ गई हैं. अब हिना ने फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं. पिछले ही साल उनकी फिल्म hacked रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने पसंद भी किया. भले बात छोटे पर्दे की बहू अक्षरा की हो या फिर बिग बॉस की स्ट्रोंगेस्ट कंटेस्टेंट, हिना ने हर जगह कामयाबी हासिल की. इसी की बदौलत आज हिना किसी बॉलीवुड स्टार से कम पॉपुलर नहीं है

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 5 बड़ी खबरें | Waqf Law | Supreme Court | Mamata Banerjee | Robert Vadra |National Herald Case