हिना खान की मां का इमोशनल वीडियो, बर्थडे पर बेटी के लिए दुआ मांगती आईं नजर

स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने मां का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने मां के बर्थडे पर शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वीडियो और तस्वीरों के जरिए वह फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं कई बार वह फैंस को इमोशनल भी कर देती हैं. इसके चलते फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगते हुए नजर आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जो कि उनकी मां के बर्थडे का है. इस वीडियो को देख फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हिना खान की मम्मी केक काटने से पहले बेटी के जल्द ठीक होने की दुआ मांगती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस आमीन कहती हुई सुनाई दे रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ लिखा, मां आपको अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और लंबी उम्र की शुभकामनाएं.. आमीन दुआ. 

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद गौहर खान ने कमेंट किया, जिनका बर्थडे भी 23 अगस्त को आता है. उन्होंने लिखा, आमीन. हैप्पी बर्थडे आंटी. सेम बर्थडे क्वीन्स. जसवीर कौर, दीपिका सिंह, पूजा जोशी अरोड़ा, लता सभरवाल और एक्टर करण ने हार्ट इमोजी के साथ दुआ कुबूल होने के लिए दुआ मांगी. 

Advertisement

बता दें, हिना खान का स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है, जिसकी झलक वह दिखाती रहती हैं. वहीं उन्होंने अपने सिर मुंडवाने का भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Row: VHP-Bajrang ने औरंगजेब की कब्र पर छोड़ा मोर्चा तो RSS ने क्यों इसे ठंडा कर दिया?