हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर फैलाई झूठी खबर ? आरोप लगने के बाद अब तक नहीं आया कोई जवाब

हिना खान ने अभी तक रोजलिन खान के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें रोजलिन खान ने हिना खान पर अपने कैंसर के सफर के बारे में गलत तथ्य साझा करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान ने अब तक इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है.
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री रोजलिन खान ने हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट साझा कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने 20 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर हिना खान की पीईटी स्कैन रिपोर्ट शेयर की, ताकि हिना के कैंसर इलाज के बारे में उनके झूठ को उजागर किया जा सके. रोजलिन खान के पोस्ट की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि हिना खान स्टेज 2 कैंसर से पीड़ित हैं, ना कि स्टेज 3 कैंसर से. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. हालांकि, 24 घंटे के अंदक ही पोस्ट को इंटरनेट से हटा दिया गया. पोस्ट को हटाने के बारे में अटकलों को दूर करते हुए रोजलिन खान ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि पोस्ट को मेटा ने हटाया है, ना कि उन्होंने.

उन्होंने बताया, "जब से पोस्ट हटाई गई है, तब से बहुत से लोग मैसेज कर रहे हैं और कॉल कर रहे हैं कि मैंने पोस्ट क्यों हटाई. मैं बता दूं कि मैंने नहीं हटाई है. पोस्ट को मेटा ने हटाया है. मुझे एक अधिसूचना मिली जिसमें उल्लेख किया गया था कि पोस्ट उनकी नीति को पूरा नहीं करता है. उसके खिलाफ कई 'रिपोर्ट' की सूचनाएं मिल रही हैं और आज मुझे मेटा ने सूचित किया कि वे पोस्ट हटा रहे हैं. मैं आप सभी को बता दूं कि पोस्ट मैंने नहीं हटाई. पोस्ट को मेटा ने हटाया है.”

हिना खान ने अभी तक रोजलिन खान के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें रोजलिन खान ने हिना खान पर अपने कैंसर के सफर के बारे में गलत तथ्य साझा करने का आरोप लगाया है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "शुरू से ही, मुझे यकीन था कि हिना खान अपने कैंसर के बारे में झूठ बोल रही हैं. मुझे पता था कि स्टेज 3 कैंसर का इलाज इतनी जल्दी संभव नहीं है, जिस तरह से उन्होंने मीडिया में खुद को पेश किया. यह सब झूठ है. सच्चाई यह है कि उसे स्टेज 2 कैंसर था ना कि स्टेज 3, जिसकी वजह से वह जल्दी ठीक हो गईं."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनकी आधिकारिक रिपोर्ट देखी है. जिस व्यक्ति ने मुझे यह रिपोर्ट दिखाई, वह नाम नहीं बताना चाहता है, लेकिन सच सामने आ चुका है. उनके पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं था."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: 25 लोगों की मौत का गुनहगार कौन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon