Hina Khan का 'मैं भी बर्बाद' में दिखा अनदेखा अंदाज, देखें वीडियो

हिना खान फैन्स के लिए जबरदस्त सरप्राइज के साथ तैयार हैं. हिना खान (Hina Khan) का अगली म्यूजिक वीडियो एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान (Hina Khan) की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

अगली म्यूजिक वीडियो एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ है, और उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में हिना खान के एकदम बेबाक और बिंदास अंदाज को देखा जा सकता है. इस तरह हिना खान अपने फैन्स को एकदम धमाकेदार सरप्राइज देने वाली हैं. हिना खान और अंगद बेदी के इस नए सिंगल का टाइटल ‘मैं भी बर्बाद (Main Bhi Barbad)' है. वैसे भी हिना खान के म्यूजिक वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं. इस शेरखान के नाम से फेमस हिना खान फैन्स के लिए फिर कुछ हटकर करने जा रही हैं.

हिना खान (Hina Khan Instagram) और अंगद बेदी के ‘मैं भी बर्बाद' की कुछ बिहाइंड द सीन फोटो सामने आई हैं. अंगद की गर्दन पर जहां कुछ टैटू नजर आ रहे हैं तो वहीं हिना खान का नया गेटअप एकदम अलग है. कुछ ऐसा अंदाज जिसे पहले नहीं देखा गया है. हिना खान और अंगद बेदी का सॉन्ग ‘मैं भी बर्बाद' 23 सितंबर को सारेगामा के यूट्यूब चैनल और प्रमुख म्यूजिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. 

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें हिना ने अक्षरा का रोल किया था और इस रोल को खूब पसंद भी किया गया था. बता दें कि हिना खान का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ है. हिना ने 2009 में एमबीए था. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की राह को चुना. बिग बॉस 11 में दूसरे स्थान पर रही थीं जबकि शो शिल्पा शिंदे के नाम रहा था. हिना खान बिग बॉस 14 में सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं और उन्हें खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Water Crisis: Shivpuri से चौंकाने वाली खबर, पानी के लिए लोग खोद रहे अपने ही घर, Ground Report
Topics mentioned in this article