चलती नाव में समुद्र के बीच दीपिका पादुकोण की नकल करती नजर आईं हिना खान, लोगों ने पूछा यह सवाल

हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको वह दीपिका पादुकोण की नकल करती नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिना खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Just looking like a wow ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल है. आम और खास हर कोई इस ट्रेंड में शामिल होने में लगा है. पहले दीपिका पादुकोण और उनके बाद अब टीवी एक्ट्रेस हिना खान इसमें शामिल हुई हैं. हिना ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की. इसमें में वह किसी वॉटर बोट में नजर आ रही हैं और नजारों का लुत्फ उठाते हुए ये वीडियो बना डाला. हिना का अंदाज देखकर फैन्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे. एक ने लिखा, हिना जी रील्स बहुत हो गईं टीवी शो या फिल्म कब आ रही है. एक फैन ने उनके लुक की तारीफ की करते हुए लिखा, वाह हिना स्टाइल के मामले में आप हमेशा ऑन पॉइंट रहती हैं.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

वर्कफ्रंट पर बात करें तो अभी हाल में हिना खान 'खतरों के खिलाड़ी 13' में चैलेंजर के तौर पर नजर आई थीं. इसके अलावा वो ओटीटी और म्यूजिक वीडियो  से जुड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी रहती हैं. हाल में वह श्रेया घोषाल के गाने 'बरसात आ गई' में नजर आई थीं. छोटे पर्दे के बात करें तो उनका आखिरी शो खतरो के खिलाड़ी माना जा सकता है. वहीं कर फिक्शन की बात करें तो नागिन-5 में उनका एक्सटेंडेड कैमियो काफी सुर्खियों में रहा था.

कैसे हुई थी शुरुआत ?

हिना खान ने साल 2008 में इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था. वह टॉप-30 में सिलेक्ट हो गई थीं लेकिन उनका सफर इसी पड़ाव पर खत्म हो गया. यहां तो निराशा हाथ लगी लेकिन एक साल बाद यानी कि 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आया और वह रातों रात बड़ी स्टार बन गईं. हिना का ये शो 2009 से 2016 तक चला और इस दौरान हिना टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गईं.

Featured Video Of The Day
POK में खूनी दमन: अपनी ही आवाम को क्यों मार रही है Pakistan की Army? | POK Protest