दर्द में हैं हिना खान, शेयर किया ऐसा पोस्ट, लिखा- प्लीज अल्लाह प्लीज

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने नया इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया है, जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने शेयर की इमोशनल कर देने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी
नई दिल्ली:

जैसा कि आप जानते हैं कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से टीवी एक्ट्रेस हिना खान जूझ रही हैं. हालांकि वह फैंस के लिए आए दिन अपना अपडेट भी शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने इलाज के बीच एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपडेट शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो जाएंगे. दरअसल, उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, कोई आपका दर्द नहीं दूर कर सकता लेकिन अल्लाह कर सकता है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने प्लीज अल्लाह प्लीज और कुछ इमोजी जोड़े हैं. 

गौरतलब है कि ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 के इलाज के लिए हिना खान कीमोथैरेपी का सहारा ले रही हैं. इसके चलते उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी और शरीर पर आए निशानों को भी फैंस को कुछ तस्वीरों के जरिए दिखाया था. सेल्फी फोटो में एक्ट्रेस को विक्ट्री साइन के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस फोटो में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद? ये निशान मेरे हैं, मैं इन्हें प्यार से गले लगाती हूं क्योंकि ये उस प्रोग्रेस का पहला साइन है जिसकी मैं हकदार हूं."

इस पोस्ट से पहले एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने बाल कटवाने की झलक दिखाई थी. वहीं बैकग्राउंड में उनकी मां को रोने और इमोशनल होते हुए देखा गया था. इस पोस्ट के बाद मौनी रॉय से लेकर इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कमेंट में अपने दिल की बात कही थी. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका