अपने बाल क्यों काटे... नए हेयरकट के साथ हिना खान ने शेयर किया नया वीडियो, लिखी ये बात

Hina Khan Video With New Haircut: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने लंबे बाल और नए हेयरकट को दिखाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने हेयरकट का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में अपने बाल काटने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इमोशनल हो गए थे. इसी बीच उन्होंने अपने नए हेयरकट के साथ एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहले अपने लंबे बाल दिखाती हैं और फिर अपना पिक्सी हेयरकट फैंस को दिखाती हुई नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ने से पहले चुना है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. 

क्लिप में हिना खान के लंबे बालों वाला वीडियो फ्लाइट का है, जिसमें वह वाइट शर्ट और काला चश्मा पहने दिख रही हैं. जबकि दूसरे वीडियो में वह नियोन टीशर्ट पहने विक्ट्री पोज देते हुए स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हल्के-फुल्के अंदाज में कहूं तो, यह बदलाव मेरी सिचुएशन के लिए सबसे बेस्ट है, आपने अपने बाल क्यों कटवा लिए ब्रो... सॉरी यार ब्रेकडाउन हो गया है था मुझे भाई... चलिए ज़्यादा मुस्कुराते हैं, प्लीज... हार नहीं मान रही... अल्लाह (S.W.T) में मेरा विश्वास कोई हिला नहीं सकता है."

इस वीडियो को शेयर करते ही 11 लाख से ज्यादा व्यूज फैंस ने दिए हैं. जबकि एक यूजर ने लिखा, लव यू मैम आपसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कोई नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये स्माइल यही आज हमें चाहिए था. तीसरे यूजर ने लिखा, गेट वेल सून. वहीं कमेंट में सेलेब्स और फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. 

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी