पहले मुंडवाया सिर और अब नकली बालों पर हिना खान ने करवाया हेयरकट, बोलीं- विग है तो क्या हुआ...

कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नकली बालों पर हेयर कट करवाती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान ने शेयर किया नकली बालों के हेयर कट का वीडियो
नई दिल्ली:

कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ अपडेट से लेकर लाइफस्टाइल अपडेट शेयर करती रहती हैं. इनमें उनके सिर मुंडवाने से लेकर अपने फैशन के जरिए फैंस खींचने के पोस्ट शामिल हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी विग पर हेयरकट करवाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, विग है तो क्या हुआ. हम एक अच्छे हेयर डे को बर्बाद नहीं कर रहे हैं. शुक्रिया. ध्वेश हेयर विजार्ड एक प्यारे और अद्भुत व्यक्ति होने के लिए.. आप मेरे बालों को छूने से ज़्यादा मेरे दिल को छूते हैं. साथ हीना, जो मेरे बालों और जीवन को हमेशा ब्राइटर बनाते हैं.. मेरा साथ हमेशा रहने वाले. दुआ.

वीडियो में हिना खान ब्लैक कलर का गाउन पहने चेयर पर बैठे नजर आ रही हैं. वहीं उनके हेयरस्टाइलिस्ट विग पर हेयर कट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, वाओ आप सच में ब्रेव गर्ल हैं,. आपके लिए ढेर सारी दुआ. दूसरे यूजर ने लिखा, क्वीन होने का कारण है. तीसरे यूजर ने लिखा, सो क्यूट और वह कितना शरमा रहा है. लव यू हिना. वहीं फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी भर दिया है. 

Advertisement

इससे पहले ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन रील शेयर की थी, जिसमें वह पहले घर के साधारण से कपड़े पहने नजर आईं और फिर अगले ही पल वह अनारकली सूट में नजर आती हैं. फिर कैमरे के लेंस पर दस्तक देते हुए कहती हैं ‘एक्सक्यूज मी, क्या किसी ने देखा है?' इसके बाद 'देसी गर्ल' गाना बजने लगता है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ‘देसी गर्ल. 

Advertisement

गौरतलब है कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उन्होंने 28 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से कैंसर पीड़ित होने की खबर शेयर की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रूप में उनकी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही हिना 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' जैसे रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं. जबकि कसौटी जिंदगी के' शो में वह नेगेटिव रोल‘कोमोलिका' में नजर आईं. जबकि 'नागिन 5' में भी हिना काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?