Hina Khan ने 'इन आंखों की मस्ती' सॉन्ग पर किये ऐसे इशारे, Video देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

हिना खान (Hina Khan) वीडियो में 'इन आंखों की मस्ती के' (In Aankhon Ki Masti Ke) गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देते हुए और इशारे करते दिखाई दे रही हैं, जो कि फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हिना खान (Hina Khan) ने 'इन आंखों की मस्ती' पर दिये जबरदस्त एक्सप्रेशंस
नई दिल्‍ली:

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्टिंग के साथ-साथ हिना खान अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उनके एक और वीडियो को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, हिना खान वीडियो में 'इन आंखों की मस्ती के' (In Aankhon Ki Masti Ke) गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देते हुए और इशारे करते दिखाई दे रही हैं, जो कि फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. 

हिना खान (Hina Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही फैंस भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को हिना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस तो कमाल के हैं ही, साथ ही उनका लुक भी लाजवाब लग लग रहा है. उनके इन इशारों और एक्सप्रेशंस को देख कोई भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा. हिना खान ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "इन आंखों की मस्ती के..." वीडियो के अलावा हिना खान कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह गोल्डन ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हिना खान के करियर की बात करें तो आखिरी बार वह बिग बॉस 14 में बतौर सूपर सीनियर नजर आई थीं. उन्होंने शो में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एंट्री की थी. हिना खान ने बीते साल ही फिल्म 'हैक्ड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, साथ ही वह नागिन 5 में 'नागेश्वरी' की भूमिका में भी नजर आईं थीं. हिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?