हिना खान ने जब से फैन्स को कैंसर होने की खबर सुनाई है, तब से ही उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ मांगते रहे हैं. हिना खान ने भी अपनी कैंसर के ट्रीटमेंट की जर्नी से जुड़े बहुत सारे पल फैन्स के साथ साझा किए. कभी वो अपनी तकलीफ बताती दिखीं तो कभी हिम्मत से हर दर्द का सामना करती भी नजर आईं. महाशिवरात्रि के मौके पर हिना खान ने अपने फैन्स के साथ एक और न्यूज शेयर की. उनके फैन्स को भी शायद सी खबर का इंतजार था. हिना खान ने अपने फैन्स के साथ कीमो थेरेपी और सर्जरी से जुड़ी डिटेल शेयर की है.
कीमो हुईं खत्म
हिना खान ने अपने फैन्स के साथ 26 फरवरी को एक वीडियो शेयर किया है. महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर किए इस वीडियो में हिना खान ने अपनी कीमोथेरेपी से जुड़ी से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है. इस वीडियो में हिना खान कहती दिख रही हैं कि उनकी कीमो नहीं हो रही. उनकी कीमो खत्म हो चुकी है. सर्जरी भी खत्म हो चुकी है. उन्होंने ये भी बताया कि ये दोनों ट्रीटमेंट खत्म होने के बाद अब वो क्या कर रही हैं. हिना खान ने कहा कि अब वो दूसरा ट्रीटमेंट ले रही हैं. ये दूसरा ट्रीटमेंट है इम्यूनोथेरेपी लास्ट में उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है.
फैन्स ने भी ली राहत की सांस
हिना खान का हेल्थ अपडेट जानने के बाद उनके फैन्स ने भी राहत की सांस ली है. हेल्थ अपडेट दे रहे उनके वीडियो पर खुशी जताते हुए बहुत से फैन्स ने उनकी सेहत के लिए दुआ मांगी है. कुछ फैन्स ने इसे महादेव की कृपा बताते हुए हर हर महादेव भी लिखा है. आपको बता दें कि जून 2024 में हिना खान ने ये इंफर्मेशन शेयर की थी कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है.