हिना खान ने 'षड्यंत्र' का किया पर्दाफाश, वीडियो शेयर कर लिखा- मैं फंसी हूं झूठ और फरेब के जाल में

अब हिना खान ने बता दिया है कि यह षड्यंत्र है जिसे लेकर उन्होंने पोस्ट शेयर की है. यही नहीं षड्यंत्र को लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की है और इसका वीडियो भी फैन्स के लिए दिखाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान ने खोला षड्यंत्र का राज
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान फैंस के दिलों पर राज करती हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ हर एक पल को शेयर करती रहती हैं. हालांकि इस बार एक्ट्रेस के शेयर किए गए एक पोस्ट ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया थी, जिससे इशारा मिल रहा था कि उनका ब्रेकअप हो गया है. लेकिन अब हिना खान ने बता दिया है कि यह षड्यंत्र है जिसे लेकर उन्होंने पोस्ट शेयर की है. यही नहीं षड्यंत्र को लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की है और इसका वीडियो भी फैन्स के लिए दिखाया है. 

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की था, जिसका इशारा धोखेबाजी और ब्रेकअप की ओर था. दरअसल, हिना खान के उस स्टोरी पर शेयर की गई फोटो पर लिखा था, जिसने आपको धोखा दिया है उस पर दोबारा भरोसा करने के लिए खुद को कभी माफ करना ना भूलें. क्योंकि कभी कभी एक अच्छा दिल बुरी चीजों को नहीं देखता. एक्ट्रेस के ये पोस्ट देखते ही फैंस इसे वायरल कर रहे हैं. वहीं कयासों का बाजार गर्म हो गया. लेकिन अब यह पता चल गया है कि उन्होंने ऐसा अपने अगले प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए किया था. उनका अगला प्रोजेक्ट षड्यंत्र है जिसका प्रोमो भी उन्होंने फैन्स के लिए शेयर किया है. 

Advertisement

हिना खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं फंसी हूं झूठ और फरेब के जाल में. किसने रचा यह षड्यंत्र.' षड्यंत्र में उनके साथ कुणाल रॉय कपूर और चंदन रॉय सान्याल है. यह एक मर्डर मिस्ट्री टेलीप्ले है जो जी थिएटर पर रिलीज होना है. इस तरह उनके फैन्स ने राहत की सांस ली होगी कि रॉकी और उनके बीच सब सामान्य है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year 2025: नए साल के स्वागत की तैयारी में पूरी दुनिया, हर जगह जश्न का माहौल | Metro Nation @10