नई विग पहने बारिश इंजॉय करती दिखीं हिना खान, फैन्स बोले - आपको खुश देखकर अच्छा लगा

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. हिना बारिश का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. उन्हें देखकर फैन्स को बड़ी राहत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान इंजॉय की बारिश
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में हिना बारिश का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. हिना किसी पुल पर खड़ी नजर आ रही हैं, तेज बारिश हो रही है और छाता पकड़े पोज कर रही हैं. हिना ने इन तस्वीरों में अपनी वही विग पहनी हुई है जो उन्होंने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम के जरिए ही अपने फैन्स को दिखाई थी. इस विग की खासियत ये है कि ये हिना के ही बालों से बनी है. जब हिना को अपनी बीमारी और इसके इलाज के लिए होने वाली कीमो थैरेपी के बारे में पता चला तो हिना ने खुद ही अपने बाल कटवा लिए थे.

बेहद इमोशनल था वीडियो

हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो अपने बाल कटवाती दिख रही थीं. हिना ने तो अपना दुख छिपा लिया था लेकिन उनका मां खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. एक तरफ बेटी के बाल कट रहे थे और वहीं दूसरी तरफ हिना की मां सुबक सुबक कर रो रही थीं. वीडियो के आखिर में हिना अपनी मां को समझाती दिखती हैं कि ये बाल ही तो हैं. 

Advertisement

इस दौरान ही हिना ने जानकारी दी थी कि वो अपने ही इन खूबसूरत बालों की विग बनवाने वाली हैं. हिना के हेयरस्टाइल की बात करें तो असल में फिलहाल उनके बाल छोटे हैं और अपना स्टाइल चेंज करने के लिए वो अब विग लगा ले रही हैं. बता दें कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में एक बार फिर से Nitish Kumar! | Muqabla | NDTV India