ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने पापा को याद कर लिखा इमोशनल मैसेज

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज(8 अगस्त) पापा को याद कर इमोशनल हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर कर उनके लिए एक मैसेज लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान को याद आए पापा
Instagram
नई दिल्ली:

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पापा के बर्थडे पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल कर देने वाली पोस्ट लिखी है. हिना फिलहाल स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने स्टोरीज पर टैगलाइन के साथ लिखा, "पापा मैं हर हालात को संभाल सकती हूं लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाती." वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "8 अगस्त... हैप्पी बर्थडे डैड... बस एक हग डैड, बस एक हग". इसके बाद हिना ने रोता हुआ चेहरा और टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए.

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी शेयर की.

हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था इसमें वह खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं. हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे. आप परेशान ना हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी. वह मां से ना रोने का रिक्वेस्ट करती हैं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रही हैं. वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और 'स्मार्टफोन' नामक शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रे ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इनमें 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई', और असीस कौर और साज भट्ट का हालिया ट्रैक - 'हल्की हल्की सी' शामिल हैं.

हाल ही में हिना ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया. 36 साल की हिना की 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' पाइपलाइन में है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi-Tej Pratap Yadav में आर-पार! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon