टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ अपनी लाइफस्टाइल वीडियोज शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं. हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट रील शेयर किया है. इसमें वह ब्लू डेनिम स्कर्ट और ग्रीन टॉप में मस्ती में डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, चीप थ्रिल्स. उनके डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
हिना खान टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जल्ह ही एकता कपूर के नागिन में नजर आएंगी. शो मे हिना खान को नागिन के किरदार को फैंस ने बहुत पसंद किया. हिना खान अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
हाल ही में Hina Khan ने रेगिस्तान की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. तस्वीरों में हिना खान काफी स्टाइलिश लग रही हैं. हिना ने एक के बाद एक कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. Hina Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उन्हें रेड कलर के टॉप और प्लाजो पैंट्स में दिख रही हैं. फोटो में एक ऊंट भी नजर आ रहा है, जिस पर वे कभी चढ़कर तो कभी बगल में बैठकर फोटो खिंचवा रही हैं. हिना की फोटोज में पिरामिड भी नजर आ रहे हैं.