टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. सीरियल में हिना खान अक्षरा के किरदार में दिखाई दी थीं, जिसे काफी पसंद भी किया गया था. वहीं, हाल ही में 'स्टार परिवार वेलकम्स 2021' शो पर हिना खान ने बतौर अक्षरा धमाल मचाकर रख दिया. शो में हिना खान ने अक्षरा के किरदार में रहते हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है सॉन्ग पर डांस किया. इससे जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हिना खान जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
हिना खान (Hina Khan) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वह याद पिया की आने लगी सॉन्ग पर भी थिरकती हुई दिखाई देती हैं. जहां पहले एक्ट्रेस अक्षरा के किरदार में दिखाई देती हैं तो वहीं बाद में वह कोमोलिका के रोल में नजर आती हैं. इस रोल में आने के बाद हिना खान, नोरा फतेही के साकी साकी गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं.
हिना खान (Hina Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं. फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था. इसी साल हिना खान की वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' भी रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह नागिन के चौथे सीजन में नागेश्वरी का रोल भी करती नजर आई थीं. हिना खान ने अपने टीवी करियर में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. वह बॉलीवुड फिल्म 'हैक्ड' में भी काम कर चुकी हैं.