Hina Khan ने 'डोंट रश' सॉन्ग पर दिखाए जोरदार डांसिंग मूव्स, खूब वायरल हो रहा Video

हिना खान (Hina Khan) ने कुछ देर पहले ही इस डांस वीडियो को शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान (Hina Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने स्टाइल और अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने फोटोशूट को फैन्स के बीच शेयर करती हैं. हिना खान (Hina Khan) इन दोनों डांस वीडियो भी खूब शेयर कर रही हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पॉपुलर इंग्लिश सॉन्ग 'डोंट रश' (Don't Rush Song) पर बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रही हैं. हिना खान (Hina Khan Dance Video) का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

हिना खान (Hina Khan) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे 'डोंट रश' (Don't Rush) चैलेंज का हिस्सा है. इस वीडियो को बनाने के लिए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने सहयोगियों का भी आभार जताया है. हिना खान के इस डांस वीडियो महज तीन घंटे में ही करीब डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर फैन्स हमेशा की तरह खूब रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस के डांस की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

हिना खान (Hina Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्क्रीन पर वो आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था. इसी साल हिना खान की वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' भी रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह 'नागिन' के पांचवे सीजन में नागेश्वरी का रोल अदा करती नजर आई थीं. हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी, जिसके जरिए उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में क्यों निकले Bulldozers? | Ambikapur | News Headquarter