Hina Khan ब्राइडल लुक में 'ओ मेरी लैला' सॉन्ग पर यूं झूमती आईं नजर, वायरल हुआ खूबसूरत Video

हिना खान (Hina Khan) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हिना खान (Hina Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाकर बॉलीवुड पहुंचने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने काम से तो लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही वह अपने स्टाइल और अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्राइडल लुक में डांस करती नजर आ रही हैं.  हिना खान (Hina Khan Dance) का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. 

हिना खान (Hina Khan) ने कुछ घंटे पहले ही इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो गार्डन में ब्राइडल लुक में 'ओ मेरी लैला' सॉन्ग पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. हिना खान इस दौरान हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने गुलाबी रंग के लहंगे के साथ हाथों में चूड़ियों और अंगुली पर एक बड़ी अंगूठी को कैरी किया हुआ है. हिना खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा: "#feelkaroreelkaro #LoveForSlomos (ss)."

Advertisement

Advertisement

हिना खान (Hina Khan) के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था. इसी साल हिना खान की वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' भी रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह 'नागिन' के पांचवे सीजन में नागेश्वरी का रोल अदा करती नजर आई थीं. हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी, जिसके जरिए उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News