हिना खान की कमबैक सीरीज की सामने आई पहली झलक, लक्ष्मी बन दिखा अनदेखा अवतार, फैंस बोले- जबरदस्त

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान के कमबैक टीवी शो गृह लक्ष्मी की पहली झलक सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hina Khan comeback series griha Laxmi Teaser हिना खान के कमबैक टीवी शो का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट शेयर कर रही हैं. जबकि शूटिंग में भी बिजी नजर आ रही हैं. इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस ने अपने कमबैक सीरियल गृह लक्ष्मी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी है, जिसमें वह चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्या के साथ नजर आ रही हैं. वहीं लक्ष्मी के किरदार में हिना खान बेहद अलग अवतार में दिख रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

हिना खान ने प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा,मिलिए गृह लक्ष्मी के अद्भुत कलाकारों से, जो बेतालगढ़ के दिल में प्यार, विश्वासघात और अस्तित्व की एक रोमांचक कहानी है. लक्ष्मी की यात्रा को फॉलो करें क्योंकि वह खतरों और कठिन विकल्पों से भरी दुनिया में अपने परिवार, अपने साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है. इस मनोरंजक नाटक को देखना न भूलें! 16 जनवरी को केवल EPIC ON पर स्ट्रीम हो रहा है.  

बता दें, कैंसर से हिना की व्यक्तिगत लड़ाई की तरह, गृह लक्ष्मी की कहानी अस्तित्व, अस्तित्व और सर्वाइवल और ट्रांसफॉर्मेशन के इर्द-गिर्द घूमती है. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के बाद यह हिना खान का पहला टेलीविज़न शो होगा.  इससे पहले, वह बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में बतौर गेस्ट नजर आई थीं. वहीं सलमान खान उन्हें देखकर इमोशनल होते दिखे थे. 

Featured Video Of The Day
America में उड़ान भरते ही Plane Crash, जला डेढ़ लाख लीटर तेल, आसमान में धुएं का गुबार |Breaking News