'झूठ बोल रही हैं हिना खान', इस जाने-माने इंफ्लुएंसर ने एक्ट्रेस के कैंसर को बताया फेक, फैंस ने लगाई क्लास

हाल ही में हिना खान ने बताया कि उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. जहां सब लोग हिना के लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं, वहीं एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग एकदम से भड़क गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान को झूठा कह बुरे फंसे इंफ्लुएंसर
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय से गुजर रही हैं. हाल में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ है. हिना की बीमारी का पता लगने के बाद बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और फैंस सभी को झटका लगा है. कई सेलिब्रिटीज हिना को बीमारी से लड़ने की हिम्मत दे रहे हैं और भगवान से उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं. हाल में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने पोस्ट शेयर कर उन्हें फाइटर बताया. लेकिन हिना को लेकर एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग एकदम से भड़क गए हैं.

हिना की बीमारी को बताया झूठा

‘बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट रह चुके पुनीत सुपरस्टार ने हिना को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर कर कहा कि हिना झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि ‘अपने अकाउंट से अपनी बीमारी का पोस्ट कौन करता है? अपनी बीमारी की रिपोर्ट को पोस्ट कौन करता है? भाई इन लोगों ने क्या कर रखा, इन्फ्लुएंसर्स ने आजकल अपनी बीमारी का बहाना कर रखा है और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे उनके लाइक, फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ जाएं.'

फैन ने सुनाई खरी-खोटी

पुनीत का ये वीडियो देख हिना के फैंस भड़क गए हैं और इंफ्लूएंसर को खूब खरी-खोटी सुनाई है. वहीं कुछ यूजर्स ने पुनीत को उनके हार्ट अटैक वाली बात याद दिलाई और कहा कि आप भी कुछ दिन पहले अस्पताल में थे. इसका मतलब कि आप ने भी झूठ बोला था. एक यूजर ने लिखा, भाई तू भी कुछ दिन पहले हॉस्पिटल में था. दूसरे ने लिखा, खुद की तरह समझ रहा है दूसरों को. 

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 15 लोगों की मौत | Himachal Breaking News