लाल जोड़े में हिना खान का लेटेस्ट वीडियो, रैंप पर ब्राइडल लुक में चलने के बाद फैंस से पूछा- कैसी लग रही हूं

स्टेज 3 कैंसर से और कीमोथैरेपी के दर्द से जूझ रहीं हिना खान ने ब्राइडल लुक में खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें अप्सरा कहते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने ब्राइडल लुक में शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कीमोथैरेपी ले रही हैं. हालांकि इस दौरान वह अपने काम पर भी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस को ब्राइडल लुक में रैंप वॉक करते हुए देखा गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्राइडल लुक को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि अपने फैंस से इंस्टाग्राम के जरिए पूछ रही हैं कि वह कैसी लग रही हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस उनके हौसले की जहां तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उन्हें अप्सरा कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

ब्राइडल लुक में वीडियो शेयर करते हुए हिना खान ने अपने दुल्हनिया लुक को खूब फ्लॉन्ट किया. पैर और हाथ में लगे आलते से लेकर ज्वैलरी और खूबसूरत ब्राइडल दुपट्टे के साथ कैप्शन में लिखा, मोहब्बत. कैसी लग रही हूं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने उनके हौंसले की तारीफ करते हुए हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, सबसे मजबूत महिला. दुआ. दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर्ब, एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा, खूबसूरत तो मौनी रॉय ने लिखा सुंदर. इसके अलावा फैंस ने उन्हें अप्सरा का टैग दे दिया है. अन्य यूजर ने लिखा अप्सरा वाइब दे रही हैं. 

Advertisement

बता दें, इन दिनों कीमोथैरेपी का दर्द झेल रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने अपने रैंप वॉक पर उतरने का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने और एक्टिंग की दुनिया में दोबारा एक्टिव होने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police