कैंसर से जूझ रही हिना खान के बॉयफ्रेंड ने लिखा इमोशनल नोट, जब वो मुस्कुराती है तो...

हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गर्लफ्रेंड को हिम्मत बंधाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान के बॉयफ्रेंड ने की इमोशनल पोस्ट
Instagram
नई दिल्ली:

जब से हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने का खुलासा किया है तब से फैन्स, दोस्त और हर कोई उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के इस मुश्किल दौर से जूझ रही हैं. उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ऐसे समय में एक मजबूत चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं. उनके लिए अपना प्यार दिखाते हुए और उसकी तारीफ करते हुए रॉकी ने एक दिल को छू लेने वाला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. रॉकी जायसवाल ने गर्लफ्रेंड हिना खान पर प्यार बरसाते हुए रॉकी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हिना खान की तीन तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह एक नीला एप्रन पहने और एक हाथ में चम्मच और एक में नट क्रैकर पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जब वह मुस्कुराती हैं तो रोशनी और भी तेज हो जाती है.. जब वह खुश होती हैं तो जीवन सार्थक हो जाता है.. जब वह मेरे साथ होती हैं.. मैं बहुत ज्यादा जीता हूं.. जब मैं उसके साथ होता हूं.. कुछ भी मायने नहीं रखता..." अपने वीकेंड प्लान का खुलासा करते हुए रॉकी जायसवाल ने आगे बताया, "उनका पसंदीदा खाना बनाया...यह मेरे प्यार के लिए वीकेंड स्पेशल है..@realhinakhan (दिल का इमोजी)."

इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए हिना खान ने कमेंट किया, "तुम" और इसके साथ दिल वाली इमोजी बनाई. हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया और तब से दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. शुरुआत में उनका रिश्ता दोस्ती के तौर पर शुरू हुआ लेकिन जल्द ही उनके बीच रोमांस की शुरुआत हो गई जब रॉकी बिग बॉस 11 में दिखाई दिए और हिना को प्रपोज किया. दोनों दर्शकों के पसंदीदा कपल रहे हैं और उन्हें अपने फैन्स से बहुत प्यार मिलता है.

हिना खान की कैंसर से जंग 

28 जून को हिना खान ने अपने फैन्स के साथ यह दिल दहला देने वाली खबर शेयर की कि उन्हें स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर है. इसके बावजूद ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस इस मुश्किल घड़ी का बहादुरी और पूरी उम्मीद के साथ सामना कर रही हैं. तब से हर कोई उनके लिए प्यार बरसा रहा है और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है. शिल्पा शिंदे, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, जूही परमेर, नीति टेलर, आयशा सिंह, गौहर खान, श्रद्धा आर्या, जेनिफर विंगेट, नकुल मेहता, मौनी रॉय, राजीव अदातिया, रोहन मेहरा और कई दूसरे लोगों ने हिना के जल्द ठीक होने की कामना की और उन पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: राघोपुर सीट से नामांकन भरने के लिए निकले तेजस्वी यादव | BREAKING NEWS