'क्या तुम मुझे तब भी प्यार करोगे जब मैं...' हिना खान ने नए लुक में वीडियो शेयर कर पूछा सवाल, बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया ये जवाब

Hina Khan Video: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने नए वीडियो में फैंस से सवाल पूछा है, जिसका जवाब देते हुए बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने प्यार को लेकर पूछा सवाल
नई दिल्ली:

Hina Khan Latest Video: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए नए-नए पोस्ट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक सवाल पूछा है, जिसका जवाब देते हुए उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने कमेंट किया है. इस वीडियो को फैंस का प्यार मिल रहा है. दरअसल, हिना खान ने लेटेस्ट पोस्ट में अपने नए लुक की कुछ तस्वीरों के साथ वीडियो शेयर की है, जिसके साथ बैकग्राउंड में उन्होंने द ग्रेट गैटस्बी  का गाना यंग एंड ब्यूटीफुल लगाया है. 

इस गाने के लिरिक्स हैं, मैंने दुनिया देखी है, सब कुछ किया है, अब मेरा मुझे मेरा केक मिला है. हीरे, शानदार, और बेल एयर अब, गर्मी की रातें, मध्य जुलाई... जब तुम और मैं हमेशा के लिए जंगली थे. पागल दिन, शहर की रोशनी... जिस तरह से तुम मेरे साथ एक बच्चे की तरह खेलते थे. क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करोगे जब मैं जवान और सुंदर नहीं रहूंगी? क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करोगे जब मेरे पास मेरी दुखती आत्मा के अलावा कुछ नहीं होंगी? मुझे पता है तुम करोगे, मुझे पता है तुम करोगे, मुझे पता है कि तुम करोगे. क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करोगे जब मैं सुंदर नहीं रहूंगी?

Advertisement

इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, क्या तुम करोगे? इसका जवाब देते हुए रॉकी जायसवाल ने कमेंट में लिखा, हमेशा करुंगा. वहीं हार्ट इमोजी इसके साथ जोड़ा है. इस वीडियो पर कमेंट में खूबसूरत और हार्ट इमोजी की बहार लग गई है. 

Advertisement

बता दें, हिना खान और रॉकी जायसवाल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कई बार दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Adani Group और ISKCON मिलकर चला रहे 'महाप्रसाद' सेवा, आज Gautam Adani ने बनाया प्रसाद