ठीक 4 सेकंड पर पलक झपकाकर हिना खान जीत गईं ये चैलेंज, फिर यूं हुईं बच्चों की तरह खुश...देखें Video

हिना खान का यह वीडियो सामने आया है, जिसमें वे 'ब्लिंक एट 4' चैलेंज लेती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां उनकी मस्ती भी देखने को मिलती है. दरअसल इंस्टाग्राम समय-समय पर बेहद चैलेंजिंग और इंटरेस्टिंग फिल्टर्स इंट्रोड्यूस करता रहता है. एक ऐसा ही इंस्टाग्राम का चैलेंजिंग फिल्टर है 'ब्लिंक एट 4', जो कि इन दिनों ट्रेंड में है. हाल ही में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इस चैलेंज को लेती हुई दिखाई दीं. उन्होंने न सिर्फ ये चैलेंज लिया, बल्कि ठीक 4 सेकंड में पलक झपकाकर इसे जीत भी लिया. इस चैलेंज को जीतने के बाद हिना की खुशी देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई बच्चा खेल जीत गया हो.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हिना ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'ब्लिंक एट 4' चैलेंज लेती हुई नजर आ रही हैं. इस चैलेंज के मुताबिक हिना को एग्जैक्ट 4 सेकेंड पर अपनी पलकें झपकाना था, और हिना ने बिल्कुल 4 सेकंड पर ही अपनी पलकें झपकाकर ये फिल्टर चैलेंज जीत लिया है. दरअसल, ये फिल्टर चैलेंज एक्यूरेसी को लेकर है. ये देखने में भले ही आसान लग रहा हो, लेकिन ये बेहद कठिन चैलेंज है, जिसे पार कर पाना आसान नहीं है. ये चैलेंज आसान इसलिए भी नहीं है, क्योंकि इसमें आपको मिलीसेकेंड के हिसाब से 4 सेकंड में पलक झपकाना होता है. इसका मतलब अगर 3.999 या 4.001 भी हो गया तो आप ये चैलेंज हार जाएंगे.

Advertisement


इस वीडियो में चैलेंज जीतने के बाद हिना बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. ग्रे और व्हाइट कलर के टॉप, बंधे बाल और विदआउट मेकअप लुक में हिना बहुत ही खूबसूरत और इनोसेंट लग रही हैं. उनके इस वीडियो को सिर्फ एक घंटे में ही 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हिना के इस क्यूट और मासूमियत भरे अंदाज को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं. वीडियो पर लोग कई सारे रिएक्शंस दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter