हिमांशी खुराना का क्रूज पर दिखा 'बॉस लेडी' अवतार, स्टनिंग Photos हुईं वायरल

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों समंदर के बीच क्रूज पर छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)
नई दिल्ली:

रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों समंदर के बीच क्रूज पर छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर साझा हुई कुछ तस्वीरों में यहां उनके साथ एक्टर आसिम रियाज भी नजर आ रहे हैं. असिम और हिमांशी अक्सर अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों असिम-हिमांशी एक साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इन फोटोज में हिमांशी ब्लैक कलर की ट्राउजर के साथ ब्लैक ब्लेजर पहने दिख रहीं हैं. उनके बाल स्ट्रेट दिख रहे हैं और मेकअप भी परफेक्ट है. एक्ट्रेस का ये लुक बड़ा ही सॉफिस्टिकेटेड लग रहा है.  हिमांशी की इन तस्वीरों पर करीब तीन लाख लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस अच्छे-अच्छे कमेंट कर हिमांशी के इस लुक को एडमायर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'फुल क्लासी लुक'. हिमांशी इन तस्वीरों में भले ही अकेली दिख रहीं हो लेकिन छुट्टियां वे अकेली नहीं बल्कि अपने खास दोस्त असिम रियाज के साथ मना रही हैं.

असिम-हिमांशी बिग बॉस 13 में एक साथ नजर आए थे. असिम और हिमांशी एक दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों के जल्द सगाई करने की खबर आई थी. वहीं इस साल हिमांशी ने असिम के परिवार के साथ ईद मनाई, हिमांशी ने असिम और उनके परिवार के साथ कश्मीर जाकर ईद मनाई थी. पूरे परिवार ने उनका स्वागत किया, इस दौरान तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा हुई थीं. असिम-हिमांशी ने कई एक म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया है, जो खूब पॉपुलर हुआ है. 'कल्ला सोहना नई' और 'ख्याल रख्या कर' ये दोनों गाने खूब देखे और सुने गए.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Monsoon Alert: कुदरत का कहर कितने दिन और सताएगा? Heavy Rain & Flood Warning| Breaking News