बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा तो आम बात है, लेकिन हर सीजन में किसी न किसी के बीच ऐसी लड़ाई होती है जो पूरे सीजन और कई सालों तक सुर्खियों में बनी रहती है. ठीक इसी तरह से बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बीच कैट फाइट खूब होती थी और दोनों के बीच लंबे समय तक मनमुटाव चलता रहा था, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान जब हिमांशी खुराना से पूछा गया कि उन्हें शहनाज और असीम में से किसी को चुनना पड़ेगा, तो वह किसको चुनेंगी? यह जवाब आपको भी हैरान कर देगा, आइए आपको दिखाते हैं हिमांशी का यह वायरल वीडियो.
असीम की जगह शहनाज को हिमांशी करती हैं पसंद
इंस्टाग्राम पर gabruuofficial नाम से बने पेज पर पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में एंकर उनसे पूछती हैं कि दो लोगों में आपको कौन पसंद है? इसका जवाब देना है, सबसे पहले दिलजीत और कपिल शर्मा में वह दिलजीत को चुनती हैं. इसके बाद सानिया मिर्जा और दीपिका पादुकोण में दीपिका पादुकोण को चुनती हैं. वहीं, सलमान और विराट कोहली में विराट को तवज्जो दी. वहीं, जब उनसे शहनाज और असीम में से पूछा गया तो उन्होंने कहा ओबवियसली शहनाज. इसके बाद दोनों हंसने लगे, सोशल मीडिया पर हिमांशी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 42000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
2023 में हुआ असीम रियाज से ब्रेकअप
बता दें कि हिमांशी खुराना और असीम रियाज बिग बॉस 13 के घर में मिले थे, दोनों के बीच अफेयर की शुरुआत भी वहां से हुई. लेकिन साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया, दोनों ने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. बता दें कि असीम से पहले हिमांशी 9 साल तक एक रिलेशनशिप में थीं. वहीं, शहनाज गिल के साथ उनके रिलेशन की बात की जाए तो हिमांशी और शहनाज गिल दोनों पंजाबी एक्ट्रेस हैं. जब हिमांशी अपने करियर के पीक पर थी, तब शहनाज गिल की एंट्री पंजाबी इंडस्ट्री में हुई और उसके बाद शहनाज को सारे म्यूजिक वीडियो मिलने लगे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मजाक भी उड़ाया और यह लड़ाई बिग बॉस 13 में भी नजर आई.