'तेरे शहर में' के आठ साल बाद 'झनक' के साथ फिर लौटेंगी हिबा नवाब, बोलीं- घबराई हुई हूं...

दूसरी बार है जब हिबा नवाब स्टार प्लस के साथ काम करेंगी. इससे पहले 'तेरे शहर में' में वह नजर आईं थीं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'झनक' के साथ स्टार प्लस पर फिर लौटेंगी हिबा नवाब
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का एक नया शो झनक आने वाला है, जिसमें हिबा नवाब  झनक की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी, उनके साथ कृषाल आहूजा उर्फ अनिरुद्ध मुख्य किरदार निभाएंगे, और चांदनी शर्मा शो में अर्शी का किरदार निभाएंगी. सीरियल की कहानी एक छोटी सी लड़की की है, जो एक डांसर बनने का सपना देखती है लेकिन मुश्किलों में बड़ी होती है. बड़ी होकर झनक अपने सपनों को हासिल करने के लिए सभी चुनौतियों से लड़ती है. लेकिन तभी उसके परिवार पर एक मुसीबत आती है और उसकी सपनों की दुनिया बिखर जाती है. झनक को दूसरों के बुरे इरादों से बचाने के लिए अनिरुद्ध आगे आता है और उससे शादी कर लेता है, लेकिन भविष्य में एक बार फिर दोनों एक-दूसरे के रास्ते में आते है, जिससे उनका रिश्ता और ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो जाएगा.

झनक की एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड  और अपने रोल के बारे में हिबा नवाब कहती हैं, "मैं अपने नए प्रोजेक्ट, झनक के लिए सुपर एक्साइटेड भी हूं और घबराई हुई भी हूं. मैं एक बार फिर स्टार प्लस के साथ अपने जुड़ाव को लेकर खुश हूं और मैं दोबारा इसका हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रही हूं. मैं आठ साल बाद स्टार प्लस के साथ काम कर रही हूं और झनक के साथ स्टार प्लस पर वापसी करना और भी खास है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें और शो झनक को प्यार और सराहना देंगे और दर्शक झनक की यात्रा से जुड़ पाएंगे. झनक एक बहुत ही सरल लेकिन जटिल किरदार है, उसके पास परतों की एक विविध रेंज है जो धीरे धीरे खुलती रहेगी. हम सभी ने इसमें जी जान लगाया है और शो के लिए अपना बेस्ट दिया है."

बता दें, दूसरी बार है जब हिबा नवाब स्टार प्लस के साथ काम करेंगी. इससे पहले 'तेरे शहर में' में वह नजर आईं थीं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article