झनक सीरियल में लीप के बाद नजर नहीं आएंगी हिबा नवाब, 28 की उम्र में ऑनस्क्रीन मां बनने के कारण छोड़ा शो, बोलीं- मैं ये कैसे...

टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब ने कंफर्म किया है कि वह झनक सीरियल को लीप के बाद अलविदा कह रही हैं. वहीं उन्होंने शो छोड़ने का कारण भी बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिबा नवाब ने कहा झनक सीरियल को अलविदा
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के सीरियल झनक में झनक का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस हिबा नवाब अब शो का हिस्सा नहीं हैं. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शो में लीप के बाद मेकर्स नए किरदारों की एंट्री करने वाली हैं. इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस हिबा नवाब ने कंफर्म किया है कि वह शो को अलविदा कह चुकी हैं. वहीं पोर्टल से उन्होंने कहा कि पर्दे पर अपनी उम्र के करीब किसी व्यक्ति की मां की भूमिका निभाना उनके लिए असहजता की बात कही. 

एक्ट्रेस ने कहा, "लीप के बाद मैं शो का हिस्सा नहीं रहूंगी. मैं अपनी उम्र के करीब किसी व्यक्ति की मां की भूमिका निभाने में सहज नहीं हूं. इस पर चर्चा हुई थी और हमें किसी तरह पता था कि यह होने वाला है, लेकिन कुछ दिनों पहले ही इसकी पुष्टि हुई."

आगे एक्ट्रेस ने कहा, अनिरुद्ध और झलक की बेटी अर्शी लीप के बाद बड़ी होगी. शो कही कहानी उसके इर्दगिर्द घूमेगी और जाहिर सी बात है कि मेरी उम्र के बराबर किसी लड़की को कास्ट किया जाएगा. मैं कैसे अपनी उम्र की लड़की की मां का किरदार निभा सकती हैं. मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं. इसके अलावा अपने रोल को लेकर ट्रोलिंग का सामना करने पर एक्ट्रेस ने कहा, "आलोचना ने एक कलाकार के तौर पर मेरे आत्मविश्वास को प्रभावित किया. यह पहली बार था जब मुझे वाकई इतनी नेगेटिव टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. मैं सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करता रहता था और सोचता रहता था कि ऐसा क्यों हो रहा है."

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिबा नवाब जून के पहले हफ्ते में झनक की शूटिंग खत्म करेंगे और एक्टिंग से ब्रेक लेंगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कुछ ऑफर्स हुए हैं, जिन्हें वह रिजेक्ट कर चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Old Manali में तबाही ऐसी कि घर दुकान, गाड़ी सब बहे..लाखों-करोड़ों की बर्बादी | Cloudburst