Bigg Boss 15: ये हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट जो बिग बॉस के लिए चार्ज कर रहे सबसे ज्यादा रकम, देखें लिस्ट

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं. देख लीजिए लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिग बॉस 15 में इन्हें मिल रही सबसे ज्यादा रकम
नई दिल्ली:

टीवी का सबसे मशहूर शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) शुरू हो चुका है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दर्शकों में इसे लेकर क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. इस सीजन में कई जाने-माने सितारों ने भी हिस्सा लिया है और उनकी मौजूदगी ही दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. शो के होस्ट सलमान खान भी नए उत्साह के साथ शो को होस्ट करते दिखे थे. अब दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की फीस कितनी है और सबसे ज्यादा रकम कौन सा कंटेस्टेंट चार्ज कर रहा है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का है. 

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को सबसे ज्यादा रकम दी जा रही है. रिपोर्ट्स में ये बातें सामने आ रही हैं कि उन्हें हर हफ्ते शो के लिए 11 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. इस हिसाब से उनकी रोजाना की कमाई बिग बॉस के घर के अंदर 1.65 लाख रुपये है. इस लिस्ट में दूसरा नाम है एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश है. खबर है कि उन्हें हर हफ्ते करीब 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.

Advertisement

तेजस्वी प्रकाश को रोजाना बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए जा रहे हैं. मशहूर टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी इस टॉप 3 लिस्ट का हिस्सा हैं. हर हफ्ते वो करीब 8 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. मतलब रोजाना वो 1.20 लाख रुपये पा रहे हैं. जय भानुशाली को लेकर ये भी खबर है कि 10 हफ्तों तक उन्हें घर से बाहर नहीं निकाला जा सकता. ये उनके कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है. 

Advertisement

यह वीडियो भी देखें: तापसी पन्नू यूं बनीं 'रश्मि रॉकेट', डायरेक्टर और एक्टर समेत मूवी की टीम से बातचीत
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?