अमृता राव की बहन के वूमेनाइजर वाले बयान पर हर्षद अरोड़ा का बयान, बोले- कानूनी कार्रवाई की...

टीवी एक्टर हर्षद अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में अपनी को-एक्टर रही प्रीतिका राव के वूमेनाइजर वाले आरोप के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले में केस दर्ज क्यों नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harshad Arora break silence on preetika Rao: प्रीतिका राव के वूमेनाइजर वाले बयान पर हर्षद अरोड़ा का बयान
नई दिल्ली:

हर्षद अरोरा टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्टरों में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने बेइंतहा, गुम है किसी के प्यार में, दहलीज जैसे कई शोज में काम किया हैं. बेइंतेहा में उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी अमृता राव की बहन प्रीतिका राव के साथ थी. लेकिन हाल ही में प्रीतिका राव ने हर्षद अरोरा पर गंभीर आरोप लगाएं और यह तक कह दिया कि वह आदमी इंडस्ट्री की हर महिला के साथ सोता हैं. अब हर्षद अरोड़ा ने प्रीतिका के इस गंभीर आरोपों का जवाब दिया और बताया कि उन्होंने इस पर कोई लीगल एक्शन क्यों नहीं लिया.

इस वजह से चुप रहे हर्षद अरोरा

हर्षद अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रीतिका राव के उनके खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोप पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह केवल PR के लिए एक बेवकूफी भरी रणनीति थी. उन्होंने कहा दावों की गंभीरता के बावजूद वो इससे उभर चुके हैं और इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. हर्षद ने खुलासा किया कि एक समय पर उन्होंने इस मामले पर कानूनी कार्रवाई करने के बारे में सोचा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि उनके पास इन चीजों के लिए समय नहीं है. हर्षद ने कहा कि मैं उस लेवल पर जाकर जवाबी कार्रवाई नहीं करना चाहता, अगर मैं चाहता तो ऐसा कर सकता था.

प्रीतिका राव ने हर्षद अरोड़ा के बारे में क्या कहा

इससे पहले अप्रैल 2025 में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें हर्षद के साथ अपने ऑनस्क्रीन पलों का वीडियो पोस्ट करने के लिए प्रीतिका ने एक फैंस की खिंचाई की. उन्होंने कहा था कि शर्म आनी चाहिए तुम्हें, इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए जबकि मैंने तुमसे बार-बार कहा किया है कि तुम मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट ना करो जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है. इसके जवाब में फैन ने उनसे पूछा अगर उन्हें उससे समस्या थी, तो वह 10 साल पहले उस भूमिका को निभाने के लिए क्यों सहमत हुईं? 

Featured Video Of The Day
Delhi Violence Case: उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत को लेकर बड़ी खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article