'मेरे पिता जी की आत्मा आ रही है...', हरिवंश राय बच्चन बिग बी को समझते थे अपने पिता का पुनर्जन्म, पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी

लेटेस्ट प्रोमो में आमिर खान हॉट सीट पर बैठ कर अमिताभ के जन्म से जुड़ी कुछ कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं जिसे सुनने के बाद बिग बी इमोशनल हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जन्म से पहले ही अमिताभ बच्चन के पिता ने कर दी थी ये भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. क्विज गेम शो फॉर्मेट के साथ-साथ होस्ट अमिताभ बच्चन के चलते भी सोनी टीवी का यह प्रोग्राम दर्शकों के बीच खूब फेमस है. बिग बी बहुत जल्द अपना 82वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, जिसे लेकर शो के मेकर्स ने भी खास तैयारियां कर ली है. 11 अक्टूबर को अमिताभ के बर्थडे के अवसर पर आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड के कई मजेदार प्रोमो आ चुके हैं, जिसके बाद दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लेटेस्ट प्रोमो में आमिर खान हॉट सीट पर बैठ कर अमिताभ के जन्म से जुड़ी कुछ कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं, जिसे सुनने के बाद बिग बी इमोशनल हो जाते हैं.

अमिताभ के पिता ने कही थी ये बात

लेटेस्ट प्रोमो में आमिर खान बर्थडे के मौके पर बिग बी के जन्म से जुड़ी पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी कुछ लाइनें पढ़ते हैं. इन लाइनों के मुताबिक, अमिताभ के पिता ने पहले ही लड़का होने की भविष्यवाणी की थी. आमिर खान उन लाइनों को अमिताभ के सामने पढ़ते हैं, जब तेजी ने मुझे जगाकर बताया कि उनके पेट में पीड़ा हो रही है. ब्रह्म मुहूर्त था. सपना इतना स्पष्ट था और मैं उससे इतना अभिभूत था कि मैं उसे बगैर तेजी को बताए ना रह सका. उस अध जागे अध सोए मुंह से निकल गया, 'तेजी तुम्हारा लड़का ही होगा और उसके रूप में मेरे पिता जी की आत्मा आ रही है'.

इमोशनल हुए बिग बी

पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी लाइनों को आमिर के मुंह से सुनकर बिग बी थोड़े से इमोशनल हो जाते हैं. आमिर और जुनैद के साथ कौन बनेगा करोड़पति 16 के मेकर्स महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 'महानायक का जन्मोत्सव' के तौर पर मनाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले अमिताभ और जुनैद खान के साथ केबीसी के इस खास एपिसोड के कई और प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.




 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.