हप्पू सिंह के घर पड़ गई रेड, रो-रोकर हुआ बुरा हाल- देखें Video

हप्पू सिंह (Happu Singh) उर्फ योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हप्पू सिंह (Happu Singh) का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

दारोगा हप्पू सिंह (Happu Singh) उर्फ योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खूब पसंद है. वो आए दिन फनी वीडियो शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करते हैं.  'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) ने शो के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर पर रेड पड़ गई है और वो परेशान हो गए. उनका यह फनी वीडियो खूब देखा जा रहा है.

हप्पू सिंह (Happu Singh) उर्फ योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पुलिसवालों और पैसों से घिरे हुए हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार का मशहूर सॉन्ग 'पैसा ओ पैसा' बज रहा है. वीडियो पर उनके फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डिस्को डांस करते नजर आए थे. बता दें कि हप्पू सिंह के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. योगेश त्रिपाठी को लोग अब हप्पू के ही नाम से बुलाते हैं. इससे पहले वो 'भाभी जी घर पर है' में भी 'हप्पू सिंह' बन कर लोगों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं. लोगों को हप्पू सिंह का किरदार इतना पसंद आया कि उनके नाम पर एक अलग शो बना दिया गया. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर