टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और छोटी सी उम्र में ही अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचाने जाने लगे. उन्हीं में से एक है हप्पू की उलटन पलटन में हप्पू के बेटे रितिक का रोल निभाने वाले आर्यन प्रजापति, जिन्होंने 5 साल की उम्र में ही अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के साथ भी वह नजर आ चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि अब हप्पू के बेटे कैसे दिखने लगे हैं.
इतना बदल गए हप्पू के बेटे रितिक
इंस्टाग्राम पर aarya.prajapati नाम से बने पेज पर चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन प्रजापति का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें वह अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को दिखा रहे हैं, उनके बचपन की फोटो में वह जिस तरह से रोते हुए दिख रहे हैं उसी तरह से अभी भी वह वैसा ही पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर की शर्ट येलो कलर की कैप में आर्यन बिल्कुल डिफरेंट दिख रहे हैं, लेकिन उनकी स्माइल अभी भी वैसी ही हैं और वह बहुत क्यूट लगते हैं. इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 82000 से ज्यादा लोग इसे वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
कौन हैं आर्यन प्रजापति
आर्यन प्रजापति टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुके हैं. उन्होंने द कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाले के बेटे का किरदार भी निभाया था. इसके अलावा हप्पू की उलटन पलटन में हप्पू के बेटे रितिक के रोल में भी वह नजर आ चुके हैं. आर्यन प्रजापति ने सलमान खान की फिल्म भारत ने सुनील ग्रोवर के बचपन का रोल प्ले किया था और सलमान भी उनकी एक्टिंग को देखकर काफी इंप्रेस हुए थे. बॉलीवुड की दिवंगत एक्टर इरफान खान ने भी आर्यन की एक्टिंग की तारीफ द कपिल शर्मा शो के दौरान की थी और कहा था कि तू बड़ा होकर एक बहुत बड़ा हीरो बनेगा. बता दें कि आर्यन ने 2013 में रावी नाम के सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह भारत, बागी 2, बागी, लूटकेस, जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.