'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह और उनके खास मित्र बेनी दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. ये मुश्किलें कोई और नहीं उनकी पत्नियां ही बढ़ाने वाली हैं. जिनमें एक अजीब सी होड़ मच गई है. जिसमें खुद को अव्वल साबित करने के लिए दोनों अपने पतियों की हालत खराब करने वाली हैं. पत्नियों की जंग में पति पिस रहे हैं. इस बीच हप्पू की मां की धमकी भी पत्नियों पर बेअसर ही साबित होती है. उनको इस हाल में देखकर आप ही अंदाजा लगाइए कि दोनों में से किसकी पत्नी की होने वाली है जीत. और, बेचारे हप्पू और बेनी को इस अजीब शर्त से कैसे मिलेगी राहत.
हप्पू और बेनी की पत्नियों के बीच अपने पतियों को लेकर शर्त लगी है. शर्त है अपने अपने पतियों को जोरू का गुलाम साबित करना. दोनों में से किसका पति ज्यादा बड़ा जोरू का गुलाम है. बस यही जताने के लिए दोनों पत्नियों ने अपने पतियों की हालत खराब कर दी है. शर्त के बाद हप्पू की पत्नी तो उठक बैठक करवाने से भी बाज नहीं आई। देखादेखी बेनी की पत्नी ने भी मुंडेर पार से ही उनसे उठक बैठक लगवा दी। चाय बनाने से लेकर बर्तन मांजने तक पतियों पर जम कर हुकुम चला रही हैं दोनों की पत्नियां. लेकिन हप्पू की मां से बेटे का ये हाल चुपचाप देखा नहीं जाता. शायद इसलिए वो धमकी देने की कोशिश करती हैं. लेकिन उनकी धमकी भी बेअसर ही साबित होती हैं. बहू सास के सेर पर सवा सेर ही साबित होती है.
एंड टीवी पर आने वाले इस शो के ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा तो लग ही रहा है कि हप्पू और बेनी का होने वाला है हाल बेहाल. न मां न बच्चे, पत्नियों के कहर से दोनों को कोई भी बचाने में कामयाब होता नजर नहीं आ रहा है. अब ये दोनों पत्नियों की इस शर्त के जाल से कैसे खुद को बाहर निकालते हैं ये देखना तो बहुत दिलचस्प होगा. आगे क्या होगा ये जानने के लिए आपको आज रात दस बजे एंड टीवी पर देखना होगा हप्पू की उलटन पलटन.