प्रेग्नेंट देबिना को गुरमीत ने पहनाई हिल्स, वीडियो देखकर पिघला फैंस का दिल 

देबिना ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें गुरमीत उन्हें सैंडल पहना रहे हैं. यह वीडियो देबिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. पोस्ट के साथ देबिना ने कैप्शन लिखा है, इस सफर ने हम दोनों को और भी करीब ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देबिना को सैंडल पहनाते गुरमीत
नई दिल्ली:

टीवी के क्यूट कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों इस खास पल को काफी एंज्वॉय करते दिख रहे हैं. देबिना ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें गुरमीत उन्हें सैंडल पहना रहे हैं. यह वीडियो देबिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. पोस्ट के साथ देबिना ने कैप्शन लिखा है, इस सफर ने हम दोनों को और भी करीब ला दिया है. हम केवल माता-पिता या एक सुंदर कपल नहीं हैं. हम ऐसे समय में एक एक-दूसरे के लिए बेस्टफ्रेंड हैं. यह हमारी यात्रा को और भी उज्जवल, बेहतर और सफल बनाएगा. किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए पहले एक दूसरे के दोस्त बनो, और बाकी चीजें खूबसूरत तरीके से अपनी जगह ले लेंगी. दोनों के इस क्यूट वीडियो पर फैंस ने काफी कमेंट्स किए हैं. यह वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. 

हाल ही में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. दोनों ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें देबिना ब्लैक ड्रेस में अपना बेबी बंप दिखाती नजर आईं. वहीं गुरमीत काले रंग की टी-शर्ट और जॉगर्स पहने नजर आए. फोटो को शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा, ''टू बिकमिंग 3. साथ ही इसके साथ हैजटैग लिखा है, पेरेट्स टू बी, चौधरी जूनियर कमिंग.  

कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद गुरमीत और देबिना ने 2011 में शादी कर ली थी. दोनों अपने शो रामायण के सेट पर मिले थे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. रामायण में गुरमीत चौधरी ने भगवान राम का रोल किया था, वहीं देबिना बनर्जी को सीता के रोल में देखा गया था.

रामायण के बाद  गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को और कई टीवी शो में नजर आए थे. टेलीविजन के बाद गुरमीत चौधरी ने बॉलीवुड और वेब सीरीज में भी डेब्यू किया. गुरमीत की बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स वजह तुम हो, पलटन  है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान