गुरमीत चौधरी ने बताया घर पर कैसे देबिना के साथ झगड़े से बचते हैं एक्टर, बोले-  बहस करने की हिम्मत...

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पति पत्नी और पंगा में नजर आएंगे देबिना-गुरमीत चौधरी
नई दिल्ली:

पावर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने रियलिटी शो "पति पत्नी और पंगा" का हिस्सा बनने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है. कपल ने बताया कि उन्होंने एक मज़ेदार सोच के साथ यह फैसला लिया है, जिसका उद्देश्य साथ मिलकर इस अनुभव का आनंद लेना और घर पर किसी भी तरह की बहस से बचना है. इस शो में शामिल होने की मुख्य वजह के बारे में पूछे जाने पर, गुरमीत ने आईएएनएस को बताया कि यह सब मज़ाक के लिए था और देबिना के साथ किसी भी तरह की बहस से बचने का एक तरीका था. "मेरे लिए, यह मेरी पत्नी थी. यही मुख्य वजह है. हम हमेशा शूटिंग पर बाहर रहते हैं, और यह हमारे लिए चौबीसों घंटे एक-दूसरे को देखने का मौका था—भले ही इसका मतलब झगड़ा ही क्यों न हो. और अगर हम कैमरे के सामने लड़ते हैं, तो कम से कम घर पर तो कोई झगड़ा नहीं होता, क्योंकि सच कहूं तो, मुझमें घर पर देबिना से बहस करने की हिम्मत नहीं है."

देबिना ने आगे कहा, "मेरे लिए, इसकी वजह यह थी कि मुझे आमतौर पर गुरमीत के साथ रोज़ाना काम करने का मौका नहीं मिलता. फ़िलहाल, गुरमीत टेलीविज़न से दूर हैं, इसलिए कम से कम हम इस शो में साथ हैं, एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. यही एकमात्र वजह थी—हमें साथ में समय बिताने और खूब मस्ती करने का मौका मिलता है."

इस शो में भाग लेने के बारे में उन्हें सबसे ज़्यादा क्या आकर्षित करता है, यह बताते हुए गुरमीत ने कहा, "ज़िंदगी मेरे लिए बहुत वास्तविक हो गई है. पहले, सेलिब्रिटीज सिर्फ वही दिखाते थे जो वे दिखाना चाहते थे, और कुछ हद तक, अब भी वैसा ही है. लेकिन यह, कोई आपको कुछ भी कहने के लिए मजबूर नहीं करता. आप जो भी कहते हैं, वह आपकी अपनी शर्तों पर होता है. यह शो एक मज़ेदार माहौल में बना है. यह बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. आज की दुनिया में, पहले से ही बहुत गंभीरता है. परिवार एक साथ बैठकर एक-दो घंटे शुद्ध मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. ज़िंदगी बदल रही है, और अब, दिखावे या दिखावे से ज़्यादा प्रामाणिकता मायने रखती है. मैंने सोचा, क्यों न वास्तविक बनकर लोगों को मज़े करने दिया जाए?"

Advertisement

अकमिंग रियलिटी शो, "पति पत्नी और पंगा" को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होस्ट करेंगे. यह शो 2 अगस्त को कलर्स टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, गीता फोगट और पवन कुमार, साथ ही स्वरा भास्कर और फहद अहमद शामिल होते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand के Chamoli में भारी भूस्खलन, जल विद्युत परियोजना पर गिरी चट्टान, 8 लोग घायल