बॉडी बनाने के लिए इस टीवी एक्टर ने 14 साल से नहीं खाया समोसा, राम बनकर कभी किया था फैंस के दिलों पर राज

भगवान राम के किरदार में गुरमीत चौधरी इतने अच्छे लगे थे कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता था. अभी भी गुरमीत अपनी फिटनेस से लोगों को चौंका देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फीजिक बनाने के लिए 14 सालों से गुरमीत चौधरी ने नहीं खाया समोसा
नई दिल्ली:

टीवी पर राम का किरदार निभाकर गुरमीत चौधरी ने अपनी अलग पहचान बनाई है. गुरमीत फिल्मों और ओटीटी पर काम कर रहे हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें राम कहकर ही बुलाते हैं. भगवान राम के किरदार में गुरमीत इतने अच्छे लगे थे कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता था. घर-घर में रामायण के बाद से वो पहचाने जाने लगे थे. गुरमीत हमेशा से अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखते आए हैं. उनकी बॉडी का हर कोई दीवाना है. उनकी फीजिक इतनी शानदार है कि बड़े-बड़े एक्टर्स भी उनके आगे कुछ नहीं है. इस फिटनेस के लिए गुरमीत ने बहुत पापड़ बेले हैं. उन्होंने अपनी डाइट का सबसे ज्यादा ध्यान रखा है.

14 सालों से नहीं खाया समोसा

गुरमीत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उनके सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा- 14 साल पहले आखिरी बार समोसा खाया था जबकि मुझे ये बहुत पसंद है. मेरी फीजिक मेंटेन रखने के लिए मुझे इस तरह की डेडिकेशन रखनी पड़ती है. लगभग रोजाना शूट करता हूं. फिर भी अपना वर्कआउट और डाइट मिस नहीं करता हूं. स्टे फोकस्ड, स्टे कमिटेड.

एक बार दीवाने हुए फैंस 

गुरमीत का ये लुक देखकर फैंस जरुर दीवाने होने वाले हैं. उनकी फिटनेस और डेडिकेशन की तारीफ करना बनता है. उनकी इस फोटो को फैंस ने वायरल कर दिया है. हर कोई गुरमीत का ये अंदाज देखकर उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरमीत जल्द ही वेब सीरीज ये काली काली आंखें 2 में नजर आने वाले हैं.  इस सीरीज में ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा गुरमीत अपनी पत्नी देबीना के साथ व्लॉग भी बनाते रहते हैं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?
Topics mentioned in this article