रियल लाइफ हीरो बने टीवी के 'राम', गुरमीत चौधरी ने बीच रास्ते में बचाई जान, VIDEO देख फैंस बोले- ये तो सच में...

टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर एक आदमी को सीपआर देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गुरमीत चौधरी ने बचाई जान, वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रामायण सीरियल में राम के रोल में फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी रियल लाइफ हीरो बन गए हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस कहते नजर आ रहे हैं क्योंकि वह एक आदमी की जान बचाते हुए नजर आए हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस खूब प्यार देते हुए और उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. Voompla के इंस्टाग्राम पेज पर गुरमीत चौधरी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें गुरमीत मुंबई के अंधेरी में सड़क पर गिरे एक व्यक्ति को सीपीआर देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें सलाम करते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ये तो सच में राम के रुप में आए जान बचाने को. दूसरे यूजर ने लिखा, आपके लिए रिस्पेक्ट है सर. काश सब लोग मुंबई में ऐसे ही एक दूसरे को हेल्प करें. तीसरे यूजर ने लिखा, क्या बात है गुरमीत के लिए रिस्पेक्ट.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर गुरमीत चौधरी का अपकमिंग शो 'महाराणा' आने वाला है, जिसमें वह योद्धा-राजा महाराणा प्रताप के अवतार में नजर आएंगे. इससे पहले वह पुनरविवाह, गीत हुई सबसे पराई और रामायण में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म वजह तुम हो, पल्टन और खामोशियां में भी नजर आ चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Personal Data Protection Act में बच्चों को Social Media से दूर रखने वाले प्रावधान है नाकाफी