Ghum Hain Kisikey Pyar Mein New Promo: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब वो समय आ गया है, जब इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस सवि की शादी होने वाली है. हालांकि, सवी की शादी के बाद सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जी हां, हाल ही में गुम है किसी के प्यार में के महा एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि सवी और ईशान शादी के बंधन में बंध तो गए लेकिन जब वो घर आए तो पता चला कि ईशान ही सवी के दुखों का कारण है. इसे देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा सोचा भी नया था.
गुम है किसी के प्यार में का महा एपिसोड
स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो शेयर किया है, जो इस शुक्रवार रात 8:00 बजे आने वाला है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सवी और ईशान की शादी हो जाती है और सवी अपने परिवार को याद करती हैं कि उसकी आजी होती तो कैसा होता, उसकी बहन होती तो कैसा होता और खुद को कोसते हुए बदकिस्मत कहती है, क्योंकि उसकी शादी में खुश होने वाला कोई भी नहीं है. इस बीच एक ट्विस्ट सामने आता है जब पता चलता है कि सवी के परिवार पर आए इन दुखों के पीछे कोई और नहीं बल्कि सवी का पति ईशान ही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रोमो वीडियो
गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और 40 हज़ार से ज्यादा लोगों इसे लाइक कर चुके हैं, कोई इस सीरियल के महा एपिसोड के लिए खूब एक्साइटेड है, तो कई यूजर्स कह रहे हैं कि अब गुम है किसी के प्यार में ये रिश्ता क्या कहलाता है की कॉपी कर रहा है. तो कोई कह रहा है कि ये अब तक का स्टार प्लस का बेस्ट सीरियल है. एक यूजर ने लिखा कि सवी अब मैसेज सवी ईशान भोंसले बन गई हैं. तो अगर आप भी गुम है किसी के प्यार में का यह बड़ा ट्विस्ट देखना चाहते हैं, तो इस शुक्रवार रात 8:00 बजे इस शो का महा एपिसोड जरूर देखें.