बॉलीवुड ही नहीं टीवी सितारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जहां आज टीवी सितारें भारत में जाना माना नाम बन गए हैं तो वहीं उनकी बचपन की तस्वीरें देखकर वह उन्हें आसानी से पहचान लेते हैं. लेकिन हमारे पास एक टीवी एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर है, जिसे देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे कि यह ये है मोहब्बतें की बड़ी रुही है. इतना ही नहीं वह शाहिद कपूर की फिल्म विवाह में भी काम कर चुकी हैं.
जी हां, यह बच्ची और कोई नहीं एक्ट्रेस अदिति भाटिया हैं, जिन्होंने ये हैं मोहब्बतें सीरियल में इशिता की बेटी बड़ी रुही भल्ला का किरदार निभाया था.
विवाह में कर चुकी हैं काम
एक्ट्रेस अदिति भाटिया केवल टीवी सीरियल ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह में पूनम की छोटी बहन रजनी के बचपन का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म में उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अदिति भाटिया आखिरी बार ये हैं मोहब्ब्तें सीरियल और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनती हुई नजर आई थीं, जिसके चलते वह सुर्खियों में थी.