Govinda ने ‘खुला है मेरा पिंजरा आ मेरी मैना’ पर Nora Fatehi के साथ किया धमाकेदार डांस, देखें वायरल Video  

डांस दीवाने 3 के सेट से गोविंदा (Govinda) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह डांस वीडियो सामने आया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गोविंदा और नोरा फतेही ने डांस दीवाने 3 के सेट पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता होने के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. वे मात्र अपने एक्सप्रेशन भर से लोगों का दिल जीत लेते हैं. गोविंदा (Govinda) के डांसिंग स्टाइल के भी करोड़ों दीवाने हैं. उनको डांस करता देख लोग अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पाते हैं. इसी क्रम में डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) के सेट से एक्टर का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गणेश आचार्य के साथ ‘खुला है मेरा पिंजरा' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

गोविंदा ने नोरा फतेही के साथ किया डांस

वैसे गोविंदा (Govinda Video) कुछ भी कर दें, वह खास हो ही जाता है, लेकिन यह वीडियो इस वजह से भी खास हो गया है क्योंकि इसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोविंदा ‘खुला है मेरा पिंजरा आ मेरी मैना' पर डांस करना स्टार्ट करते हैं, तभी थोड़ी देर में नोरा फतेही भी वीडियो में आकर गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देने लगती हैं. फिर इसके बाद गोविंदा (Govinda Dance Video) और नोरा जिस तरह से गाने पर परफॉर्म करते हैं, वह देखने लायक होता है. वीडियो में गोविंदा और नोरा को पिंक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है. दोनों के इस वीडियो पर फैन्स की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement

फैन्स दे रहे ताबड़तोड़ रिएक्शन

दोनों के इस डांस वीडियो पर फैन्स के भी रिएक्शन देखने लायक है. एक यूजर ने गोविंदा (Govinda) की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘गोविंदा के डांस के आगे हर कोई फीका है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘फेस एक्सप्रेशन के साथ जो डांस कर ले वो गोविंदा'. इस वीडियो को शेयर करते हुए गोविंदा लिखते हैं, "अपने डांस से बॉलीवुड में कर दिया कमाल अब डांस दीवाने 3 के स्टेज पर मचाएंगे धमाल. गुरु पूर्णिमा पर आ रहा हूं मैं'. बता दें वीडियो को अब तक 71 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Ceasefire: क्या Trump के दबाव में Zelensky झुक जाएंगे? रूस-यूक्रेन सीजफायर पर चर्चा