Govinda Rashmika Mandanna Dance Video: पुष्पा टू द रूल जितना ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं रश्मिका मंदाना का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर उतना ही निखर रहा है. पुष्पा की ये श्रीवल्ली भी अपने फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. जिनका डांस नंबर बलम सामी अभी भी फैन्स का फेवरेट बना हुआ है. इस गाने पर श्रीवल्ली यानी कि रश्मिका मंदाना ने जमकर डांस किया है. वैसे तो रश्मिका मंदाना का भी डांस कुछ कम नहीं है. लेकिन जब डांस की दुनिया के राजा बाबू सामने खड़े हों तो श्रीवल्ली का भी हैरान होना लाजमी है.
गोविंदा ने मिलाए कदम से कदम
इंस्टाग्राम पर सत्यमभारती नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है, जो कि डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स का है. वीडियो देखकर ये अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि ये किसी रियलिटी शो का वीडियो है. जिसमें रश्मिका मंदाना और गोविंदा दोनों एक साथ मंच पर हैं. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना अपने हिट सॉन्ग बलम सामी पर डांस करती हैं. और, सिग्नेचर स्टेप्स भी दिखाती है. फिर वो गोविंदा को इशारा करती हैं कि गोविंदा भी उनके साथ ये डांस करे. उनके इशारे पर गोविंदा भी उनके साथ डांस करना शुरू करते हैं.
हैरान हुईं रश्मिका मंदाना
अब डांस की बात होगी तो गोविंदा के सामने भला कौन टिक सकता है. गोविंदा को चंद सेकंड लगे होंगे स्टेप देखने में. उसके बाद वो हूबहू वैसा ही डांस करते नजर आए जैसा रश्मिका मंदाना कर रही थीं. उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ बलम सामी गाने की सिग्नेचर स्टेप्स भी कीं. गोविंदा ने इतना बखूबी ये डांस किया कि रश्मिका मंधाना भी हैरान रह गईं. डांस के बीच में ही उन्होंने एक बार दोनों हाथ गोविंदा के तऱफ करके हाथ जोड़े. आपको बता दें कि बलम सामी गाना पुष्पा वन द राईज का है. इसके बाद रश्मिका मंदाना औऱ अल्लू अर्जुन की जोड़ी पुष्पा टू द रूल में भी धमाल मचा रही है.